देवरिया में कुर्मी महासभा की बैठक, छात्रावास को 51 लाख का सहयोग

देवरिया (जगदीश सिंह )

भारती कुर्मी महासभा की बैठक में समाज को संगठित करने और राजनीतिक हिस्सेदारी बढ़ाने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में अपना दल (एस) के प्रदेश महासचिव अरविंद सिंह पटेल ने कहा कि समाज को नई ऊर्जा के साथ पुनः एकजुट होना होगा। उन्होंने देवरिया में पटेल छात्रावास निर्माण की घोषणा करते हुए मंच से 51 लाख रुपये देने की घोषणा की और कहा कि वह आजीवन समाज की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

बैठक में अपना दल के पूर्व जिला अध्यक्ष रविकर पटेल ने कहा कि कुर्मी समाज ने देशहित में अहम योगदान दिया है, अब हमें राजनीतिक भागीदारी बढ़ानी चाहिए। सपा के जिला उपाध्यक्ष डॉ. विवेक सिंह पटेल ने कहा कि कुर्मी समाज अब नए सिरे से जागरूक हो रहा है और नेतृत्व की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

पूर्व प्रत्याशी रामशरण सिंह ने संगठन को मजबूत करने की बात कही। बैठक में संतोष सिंह पटेल, हरिश्चंद्र सिंह, फूलबदन पटेल, उदय पटेल, हरेंद्र सिंह, सुरज पटेल, अमित पटेल, सतीश पटेल, राम सिंह पटेल, मनोज पटेल, राकेश पटेल समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Comment