रबिन्द्र नगर, कुशीनगर।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के मार्गदर्शन में जनपद कुशीनगर के रबिन्द्र नगर क्षेत्र में बुधवार को फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।
थानाध्यक्ष शरद भारती के नेतृत्व में एसएसआई जितबहादुर यादव सहित थाना क्षेत्र के समस्त उपनिरीक्षक, दीवान एवं कांस्टेबलों ने रबिन्द्र नगर थाने से प्रकाश चौक तक सघन मार्च किया। इस दौरान बाजारों, सार्वजनिक स्थलों तथा मुख्य मार्गों पर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहन तलाशी ली।
फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु बल पूर्णत: सतर्क एवं तैयार है। नागरिकों में पुलिस की इस कार्यवाही से विश्वास का माहौल देखा गया। लोग पुलिस बल की तत्परता से संतुष्ट नजर आए और सहयोग की भावना प्रकट की।
रिपोर्ट : के. एन. सहानी, कुशीनगर
