लालीपार और भैसहा में अवैध शराब के अड्डों पर दबिश, भट्टियाँ तोड़ी गईं, लहन किया गया नष्ट
रिपोर्ट : के.एन. सहानी, कुशीनगर



कुशीनगर। जनपद में अवैध शराब निर्माण, बिक्री और परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत बुधवार को आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जिलाधिकारी कुशीनगर के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों की टीम ने लालीपार और भैसहा (दक्षिण टोला) में गंडक नदी के किनारे स्थित अवैध शराब के अड्डों पर छापेमारी की।
दबिश के दौरान करीब 20 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद की गई तथा 200 किलोग्राम लहन मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। वहीं तीन भट्टियों को ध्वस्त कर अड्डों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया।
कार्रवाई के तहत तीन अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दर्ज किए गए हैं। दबिश टीम में आबकारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, अरुण कुमार और विनय कुमार सरोज सहित विभागीय स्टाफ शामिल रहे।
जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे अड्डों पर कठोर कार्रवाई की जाती रहेगी…