निषाद समाज के दो लालों ने किया धमाल, गाँव का बढ़ाया गौरव

एडवोकेट कृष्ण कुमार निषाद

निषाद समाज के दो लालों ने किया धमाल, गाँव का बढ़ाया गौरव

खड्डा, कुशीनगर।
सपने देखने का हक़ सबको होता है, लेकिन उन्हें साकार करना हिम्मत और मेहनत की माँग करता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है ग्राम एकडंगी निवासी श्री छेदी प्रसाद निषाद के बेटों ने। एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस परिवार ने आज पूरे निषाद समाज और क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है।

श्री छेदी निषाद के बड़े पुत्र दशरथ निषाद वर्तमान में तहसील खड्डा में राजस्व अधिवक्ता के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने वर्षों की मेहनत और अध्ययन के बाद वकालत की दुनिया में कदम रखा और आज अपने कार्यक्षेत्र में एक स्थापित नाम बन चुके हैं।

वहीं छोटे पुत्र कृष्ण कुमार निषाद ने पडरौना जिला एवं सत्र न्यायालय में फौजदारी और सिविल मामलों की विधिक सेवा प्रारंभ की है। वह अपने सटीक तर्क, न्यायप्रिय सोच और जनसेवा भाव से लोगों का भरोसा जीत रहे हैं।

कृष्ण कुमार निषाद का कहना है, “हमारे पिता का सपना था कि उनके बेटे पढ़-लिखकर वकील बनें और समाज की सेवा करें। हमने उसी सपने को अपना लक्ष्य बना लिया। आज जब हम कोर्ट की दीवारों के बीच न्याय के लिए संघर्ष करते हैं, तो हमें पिता की मेहनत और आशीर्वाद याद आता है।”

गाँव एकडंगी के लोग भी इस उपलब्धि से गद्गद हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों भाई न केवल अपने पेशे में सफल हैं, बल्कि जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क विधिक सलाह भी देते हैं। इससे समाज में न्याय की पहुँच मजबूत हुई है।

इनकी सफलता न सिर्फ निषाद समाज बल्कि पूरे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा है कि अगर दृढ़ निश्चय और समर्पण हो, तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता।

— रिपोर्ट : के. एन. साहनी, कुशीनगर

Related Post

Leave a Comment