सत्याग्रह के आगे झुका प्रशासन: डॉ. सम्पूर्णानंद मल्ल का आंदोलन सहायक चकबंदी अधिकारी के आश्वासन पर स्थगित
📍 घुदीकुण्ड कला, देवरिया | 3 जुलाई



ग्राम घुदीकुण्ड कला, तहसील देवरिया में चल रहे भूमि विवाद के मामले ने नया मोड़ ले लिया, जब डॉ. सम्पूर्णानंद मल्ल द्वारा प्रस्तावित सत्याग्रह सहायक चकबंदी अधिकारी के आश्वासन के बाद फिलहाल स्थगित कर दिया गया।
बुधवार को डॉ. मल्ल चकबंदी कार्यालय देवरिया पहुंचे और सहायक चकबंदी अधिकारी जितेन्द्र प्रसाद से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने गांव में चकबंदी प्रक्रिया में हो रही गड़बड़ियों, मनमानी मापी और ग्रामीणों के अधिकारों की अनदेखी पर तीखी प्रतिक्रिया जताई।
सहायक चकबंदी अधिकारी श्री प्रसाद ने डॉ. मल्ल की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि गुरुवार को एक विशेष मापी टीम का गठन कर गांव में पुनः भूमि सर्वे कराया जाएगा। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी होगी।
डॉ. मल्ल ने प्रशासन के इस आश्वासन के बाद अपने सत्याग्रह को फिलहाल टाल दिया है, पर यह स्पष्ट कर दिया है कि यदि तय समय में वादे के अनुसार कार्रवाई नहीं हुई, तो वे दोबारा आंदोलन का रुख अपनाएंगे।
इस घटनाक्रम के बाद गांव में हलचल तेज हो गई है, और ग्रामीणों को अब प्रशासन से न्याय की उम्मीद बंधी है।
🖋️ रिपोर्ट: एन. साहनी, देवरिया