

“नियुक्ति पत्र दो या देखो अपनी आंखों से पुतले का दहन”
गोरखपुर।
दीदउ विश्वविद्यालय गोरखपुर में नियुक्ति को लेकर लंबी लड़ाई लड़ रहे डॉ. संपूर्णानंद मल्ल उर्फ पूर्वांचल गांधी ने कहा है कि अब सभी हदें पार हो चुकी हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि “या तो मुझे मेरा नियुक्ति पत्र दिया जाए, अन्यथा 30 जून को राष्ट्रपति और राज्यपाल का प्रतीकात्मक पुतला जलाकर विरोध दर्ज कराऊंगा।”
डॉ. मल्ल का कहना है कि उन्होंने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है, उनके शैक्षिक अभिलेख विश्वविद्यालय के किसी भी आचार्य से उत्तम हैं, फिर भी उन्हें अयोग्य बताकर बाहर कर दिया गया, जबकि स्नातक में 50% से कम अंक लाने वाले नॉन नेट पीएचडी धारियों को नियमित कर दिया गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि “UGC के पत्रों का जवाब न देकर, योग्य को अयोग्य ठहराकर विश्वविद्यालय ने अन्याय किया है। राष्ट्रपति, राज्यपाल, कुलपति, यूजीसी, एचआरडी मंत्रालय, जिलाधिकारी और एसएसपी को दर्जनों पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।”
डॉ. मल्ल ने कहा, “अब निर्णय का समय आ गया है। या तो विवि मुझे नियुक्ति पत्र दे या फिर अपनी आंखों से 30 जून को राष्ट्रपति और राज्यपाल का पुतला दहन देखे। हाउस अरेस्ट किया गया तो गांधीवादी सत्याग्रह का रास्ता अपनाऊंगा, जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।”