बिना कसूर महिलाओं से की गई अभद्रता, पीड़िता को अब भी मिल रही धमकियां

भीम मध्देशिया / शिवपुर / कुशीनगर

वादिनी पहुंची एसपी ऑफिस, पुलिस ने दोनों पक्षों का किया शांति भंग में चालान थाना कुबेरस्थान क्षेत्र के बदलपट्टी कठकुइया गांव में बीते 21 जून 2025 की शाम करीब 5 बजे हुए आपसी विवाद के दौरान तीन महिलाओं के साथ की गई अभद्रता का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि उनका विवाद से कोई लेना-देना नहीं था, इसके बावजूद उनके साथ बदसलूकी की गई और अब उन्हें धमकियां भी मिल रही हैं।जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी सुबास यादव पुत्र जगदीश यादव और गफरुद्दीन मियां पुत्र बिकाऊ मियां आपस में किसी बात को लेकर उलझे हुए थे। इस दौरान मौके पर मौजूद सायरा खातून पत्नी मुनाफ अंसारी और उनके परिवार की महिलाओं के साथ मंजूर पुत्र नसरुद्दीन, शाहिल पुत्र मंजूर, साजिद पुत्र मंजूर, मदीना पुत्री मंजूर और अफरीदा पुत्री मंजूर ने कथित रूप से जमकर अभद्रता की।आरोप है कि इन लोगों ने महिलाओं को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए कहा कि “थाना पुलिस क्या है मेरे लिए” और बेवजह गाली-गलौज तथा अपमानजनक व्यवहार किया। सायरा खातून ने इस संबंध में थाना कुबेरस्थान में लिखित तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने वादी और प्रतिवादी दोनों पक्षों को शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। घटना के बाद पीड़िता पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कुशीनगर भी पहुंची, लेकिन उन्हें पुनः थाना कुबेरस्थान भेज दिया गया। पीड़िता का आरोप है कि अब भी उसे आरोपी पक्ष द्वारा धमकाया जा रहा है, जिससे उनका परिवार डरा-सहमा हुआ है। इस संबंध में थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि “मामला संज्ञान में है, दोनों पक्षों को आपसी शांति बनाए रखने के लिए समझाया गया है। पुलिस कानून के तहत आवश्यक कार्रवाई कर रही है। ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, पीड़ित महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया है।

Related Post

Leave a Comment