


रविन्द्र नगर धूस। थाना दिवस के अवसर पर शनिवार को थाना रविन्द्र नगर धूस पर समाधान दिवस कार्यक्रम शरद भारती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान कुल 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 10 प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग से संबंधित और 1 प्रार्थना पत्र पुलिस विभाग से जुड़ा रहा। तत्काल अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग से संबंधित एक प्रार्थना पत्र एवं राजस्व विभाग से जुड़े दो प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को जांच के लिए संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया।
इस अवसर पर एसआई अभय राय, एसआई महेंद्र कुमार यादव, एसएसआई जीत बहादुर यादव, एसआई भारत विशाल, दीवान उपेंद्र यादव, सिपाही जगमोहन समेत राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: के. एन. सहानी