कसया, कुशीनगर।
जनपद कुशीनगर की तहसील कसया में तैनात तहसीलदार धर्मबीर सिंह अपने सेवा भाव और निष्पक्ष कार्यशैली के लिए चर्चित होते जा रहे हैं। जनता के लिए सदैव तत्पर रहने वाले धर्मबीर सिंह का मानना है कि “जितना मुझसे हो सकता है, उतना जनता के लिए करता हूं।”

धर्मबीर सिंह ने बताया कि राजस्व न्यायालय में लंबित मामलों का निस्तारण वे न्याय और गुण-दोष के आधार पर समयबद्ध तरीके से करते हैं, ताकि पीड़ित व्यक्ति को समय पर राहत मिल सके। वे कहते हैं, “मेरे जीवन का लक्ष्य ही गरीब, कमजोर और वंचित वर्ग के लोगों को त्वरित न्याय दिलाना है।”
उनका मानना है कि प्रशासनिक पद केवल आदेश देने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज की सेवा का एक सशक्त मंच है। उन्होंने कहा कि उन्होंने यह नौकरी सेवा भावना से की है और जब तक वे इस पद पर हैं, आम जनता को न्याय दिलाने की हर संभव कोशिश करते रहेंगे।
कसया तहसील के स्थानीय लोग भी तहसीलदार धर्मबीर सिंह की कार्यशैली और संवेदनशीलता की सराहना करते हैं। जनहित में सजग और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी की यह पहचान उन्हें जनपद के अन्य अधिकारियों के बीच एक अलग पहचान देती है।
— रिपोर्ट : काशीनाथ साहनी
(जनहित संवाददाता)