हाटा समाधान दिवस: 56 शिकायतें, राजस्व की 31 में से सिर्फ 4 का निस्तारण

जमीन विवादों ने बढ़ाई चिंता, किताबी देवी और मनोज ने उठाए कब्जे के मुद्दे

हाटा (जगदीश सिंह)कुशीनगर

हाटा तहसील परिसर में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 56 शिकायतें दर्ज की गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा ने की, जबकि अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार भी मौजूद रहे। सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग से जुड़ी रहीं।
विभागवार शिकायतों की बात करें तो राजस्व विभाग से 31, पुलिस विभाग से 13, विकास विभाग से 5 और अन्य विभागों से 7 शिकायतें दर्ज की गईं। राजस्व विभाग की 31 शिकायतों में से केवल 4 का मौके पर निस्तारण हो सका। बगरादेऊर की रहने वाली किताबी देवी ने अपनी भूमि के चिन्हांकन की समस्या रखी। उन्होंने बताया कि उपजिलाधिकारी को पहले भी शिकायती पत्र दिया जा चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं बंचरा के मनोज विश्वकर्मा ने दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जे की शिकायत की।
इस पर अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे संबंधित मामलों का मौके पर जाकर जांच करें और गुण-दोष के आधार पर निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्व निरीक्षक और लेखपालों को जनसमस्याओं के समाधान में सक्रियता लाने की हिदायत दी। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह, नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान और नगरपालिका प्रतिनिधि अजय राव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Comment