21 क्षय रोगियों को लिया गोद, दी पोषण पोटली
पडरौना(जगदीश सिंह ) कुशीनगर


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) दुदही पर तैनात वरिष्ठ क्षयरोग उपचार पर्यवेक्षक अमित पांडेय ने अपने पिता स्वर्गीय मुरलीधर पांडेय की द्वितीय पुण्यतिथि पर समाजसेवा की एक मिसाल पेश की। शनिवार को उन्होंने 21 क्षयरोगियों को गोद लेकर उन्हें प्रोटीनयुक्त पौष्टिक आहार की पोटली प्रदान की और उनके उपचार व देखभाल की जिम्मेदारी भी ली।
स्वर्गीय मुरलीधर पांडेय देवरिया पांडेय गांव के मूल निवासी थे और उदित नारायण इंटर कॉलेज, पडरौना में जीवविज्ञान के प्रवक्ता पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने 1970 से 2012 तक शिक्षा विभाग में सेवा दी। शिक्षक के रूप में अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभाने के साथ ही वे जैविक खेती, समाजसेवा, और सनातन धर्म में निहित कर्मकांड, ज्योतिष, पंचांग विचार, धार्मिक व्याख्यान व तीर्थ यात्राओं के वैज्ञानिक पक्ष को समाज के समक्ष प्रस्तुत करते रहे। उनका जीवन जनजागरण और नैतिक मूल्यों को समर्पित था। अपने पिता की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान भावुक होते हुए अमित पांडेय ने कहा, पिता जी ने जो मूल्य और सेवा की भावना सिखाई, उसी से प्रेरणा लेकर मैंने क्षय रोगियों की मदद का संकल्प लिया है। यह कार्य मेरे लिए उनके आशीर्वाद के समान है। मैं इन रोगियों की नियमित देखभाल करूंगा और उनके पूरी तरह स्वस्थ होने तक हर संभव सहयोग प्रदान करूंगा।
इस पुनीत कार्य को सीएचसी दुदही के समस्त चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने सराहना की। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप कुमार, डॉ. अरविंद कुमार, फार्मासिस्ट जन्मेजय सिंह, एलटी शिवानंद तिवारी, एसटीएलएस अशोक यादव, ट्रीटमेंट सपोर्टर मंसूर खान सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।