कलयुगी बेटे ने छीना बुढ़ापे का सहारा, बुजुर्ग माता-पिता और पत्नी की लड़ाई अदालत से लेकर घर तक
कुशीनगर।
जनपद कुशीनगर के थाना कसया क्षेत्र के ग्रामसभा दीना पट्टी के एक ब्राह्मण परिवार की आपबीती किसी को भी सोचने पर मजबूर कर देगी कि अगर औलाद ऐसी हो तो बुढ़ापे का सहारा किसे कहें?

ग्राम दीना पट्टी निवासी बीरेंद्र शुक्ला पुत्र स्वर्गीय रामजी मिश्रा ने अपनी जीवन की जो कहानी मीडिया के सामने बयां की, उसने गाँव-गाँव में चर्चा का विषय बना दिया है। बीरेंद्र मिश्रा की तीन संताने हैं — दो बेटियाँ और एक बेटा। बेटियाँ अपनी गृहस्थी में सुखी हैं लेकिन इकलौते बेटे धर्मेन्द्र मिश्रा ने माता-पिता और अपनी पत्नी के जीवन को बर्बाद कर डाला है।
2017 में हुई थी शादी, आज कोर्ट के दरवाजे पर पत्नी
बीरेंद्र मिश्रा के इकलौते बेटे धर्मेन्द्र की शादी वर्ष 2017 में देवरिया जनपद के पिपरा गाँव निवासी तरुण मिश्रा की बेटी माधुरी मिश्रा से बड़े धूमधाम से हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है। लेकिन शादी के कुछ वर्षों बाद ही धर्मेन्द्र का चाल-चलन बिगड़ता चला गया। पत्नी माधुरी को छोड़कर धर्मेन्द्र ने दूसरी औरत से अवैध संबंध बना लिया। पत्नी के विरोध करने पर न तो धर्मेन्द्र सुधरा और न ही परिवार में शांति रही।
पत्नी ने कोर्ट में ठोका केस, कुर्की का आदेश जारी
धर्मेन्द्र मिश्रा के गलत आचरण से परेशान माधुरी ने परिवार न्यायालय में पति के खिलाफ केस दायर कर दिया। सम्मन, नोटिस, जमानती वारंट से लेकर गिरफ्तारी और कुर्की तक का आदेश जारी हो चुका है। इसके बावजूद धर्मेन्द्र मिश्रा पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस ने बताया कि कार्यवाही अंतिम चरण में पहुँच चुकी है और जल्द ही गिरफ्तारी होगी।
पिता ने बेटे को किया सम्पत्ति से बेदखल
इधर बीरेंद्र मिश्रा ने अपने बेटे धर्मेन्द्र की करतूतों से तंग आकर उसे अपनी पैतृक सम्पत्ति से बेदखल कर दिया है। उन्होंने साफ कहा कि जिस बेटे ने माँ-बाप की लाज नहीं रखी, वह किसी सम्पत्ति का हकदार नहीं हो सकता।
“मकान और घर हमने अपनी कमाई से बनवाया है, उसमें धर्मेन्द्र का कोई अधिकार नहीं है। बेटा नाम का कलंक है वो, जो माता-पिता की सेवा न कर सके।” — दुखी मन से बीरेंद्र मिश्रा ने कहा।
बुजुर्ग माता-पिता की सेवा कर रही छोटी बेटी
आज बीरेंद्र मिश्रा और उनकी पत्नी का बुढ़ापे का सहारा उनकी छोटी बेटी बनी हुई है। वही उनकी देखरेख और सेवा कर रही है।
पुलिस कार्रवाई में बुजुर्ग से बदसलूकी का आरोप
शुक्रवार को कसया पुलिस जब धर्मेन्द्र मिश्रा की तलाश में गाँव पहुँची तो बुजुर्ग बीरेंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया कि महिला पुलिसकर्मी ने उनके साथ अभद्रता की और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
गाँव में चर्चाएँ : क्या बहु लौटकर ला सकती है खुशहाली?
गाँव में यह बात भी सरेआम चर्चा में है कि अगर बहु माधुरी मिश्रा मर्यादा में रहकर पुनः अपने पति और बूढ़े बीमार माता-पिता के साथ आकर अपने किए की माफी माँग ले और सब कुछ भूलकर हमेशा के लिए सुधर जाए तो यह परिवार फिर से खुशहाल हो सकता है।
गाँव वाले कर रहे न्याय की मांग
गाँव वाले और परिवारजन प्रशासन से माँग कर रहे हैं कि पुलिस अनावश्यक बुजुर्गों को परेशान न करे और जल्द से जल्द दोषी धर्मेन्द्र को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करे, ताकि इस टूटते परिवार को कुछ राहत मिल सके।
📌 रिपोर्ट: के. एन. साहनी
📍 कुशीनगर