लोकप्रिय विधायक पीएन पाठक ने दिलाया राहत का भरोसा, सिंधुआ बांगर की उखड़ी सड़क जल्द होगी दुरुस्त

कुशीनगर। क्षेत्रीय विधायक पीएन पाठक ने सिंधुआ बांगर गाँव की जर्जर सड़क को लेकर बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से वार्ता कर कुशीनगर 333 विधानसभा के धर्मपुर से चौपरिया होते हुए सिंधुआ बांगर तक मुख्य मार्ग को अविलंब मरम्मत कराने का भरोसा दिया है।

विधायक पाठक ने स्थानीय पत्रकार के. एन. साहनी की मांग को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को उनका संपर्क नंबर सौंपा और निर्देशित किया कि मौके पर पहुंचकर सड़क की बिगड़ी हालत का तत्काल सर्वे कर कार्यवाही शुरू की जाए।

ग्रामीणों में इस पहल से राहत की उम्मीद जगी है और लोगों ने विधायक की सक्रियता की सराहना की है।

360 बच्चों को फ्री कम्प्यूटर ट्रेनिंग, मेधावी छात्र-छात्राओं को मिला सम्मान

इसी क्रम में आइयो आईटी ट्रस्ट सेंटर द्वारा 14 दिवसीय फ्री कम्प्यूटर ट्रेनिंग आयोजित की गई, जिसमें 360 बच्चों ने हिस्सा लिया। ट्रेनिंग के समापन पर छात्रों को सर्टिफिकेट और पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुशीनगर विधायक पीएन पाठक, पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, पडरौना नपा अध्यक्ष विनय कुमार जायसवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख आशुतोष सिंह बहुगुड़ा तथा क्षेत्र के कई गणमान्य सम्मानित लोग मौजूद रहे।

विधायक पाठक ने सेंटर संचालक विनय कुमार सिंह के इस पुनीत कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार की पहल से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को तकनीकी शिक्षा में नई दिशा मिल रही है।

कार्यक्रम का संचालन राघव मल्ल ने किया। इस अवसर पर कसया मंडल अध्यक्ष अद्या कुमार पाण्डेय और सेंटर संचालक विनय सिंह सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।


✍ रिपोर्ट — के. एन. साहनी

विधायक पी एन पाठक

Related Post

Leave a Comment