


कुशीनगर। हाल ही में हुए भीषण विमान हादसे में 242 लोगों की दर्दनाक मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में न केवल भारत के विभिन्न राज्यों के लोग सवार थे, बल्कि ब्रिटेन सहित कई देशों के यात्री भी इसमें शामिल थे। दुख की बात यह रही कि उस विमान में कई पिता-पुत्र, भाई-बहन, माता और बहनें भी सवार थीं, जिनकी असामयिक मृत्यु से अनगिनत परिवारों का चिराग बुझ गया।
इस दुखद घटना पर पूर्वांचल व्यापार मंडल की ओर से शुक्रवार शाम 7:00 बजे पूरे उत्तर प्रदेश के हर जिले में कैंडल जलाकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई।
इस अवसर पर पूर्वांचल व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष सैनी विजय, प्रदेश महासचिव प्रकाश पांडे, वरिष्ठ पदाधिकारी अशोक मिश्रा, जीवन देव वर्मा, विधायक प्रतिनिधि संतोष जायसवाल, प्रमोद शाह, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष पूनम जायसवाल, नगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, मोहन सिंह पटेल, पप्पू सोनी, ओमप्रकाश कसौधन तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बांका सिंह, संजय केसरी समेत सैकड़ों सामाजिक संगठनों और मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सभी ने हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर प्रार्थना की और उनके परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।
इस घटना ने एक बार फिर हवाई यात्रा में सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग सरकार से जांच की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।