होली की हार्दिक शुभकामनाये

श्री के. एन साहनी जी ने देशवासियों को दी

दीपावली एवं छठ पूजा की शुभकामनाएं।

सच्ची रिपोर्ट के पत्रकार के. एन साहनी जी ने सभी देशविसयों
को दीपावली एवं छठ पूजा
की शुभकामनाएं दीं।
दिपावाली पर श्री साहनी जी
ने देशविसयों को बधाई देते हुए कहा कि यह त्योहार आपसी सहयोग और भाईचारे की भावना को और मजबूत करने का एक अवसर है। आपसी खुशहाली और उल्लास का त्यौहार है।दीपावली के दिन लोग अपने घरों में देवी लक्ष्मी की पूजा
करते हैं और सबकी खुशहाली और स्मृद्धि के लिए कामना करते हैं। उन्होंने सभी से अपील किया कि सावधानी पूर्वक त्यौहार को मनाने की जरूरत है। वायु एवं ध्वनि पदूषण को ध्यान में रखते हुए हरित पटाखों का उपयोग करें।

Related Post

Leave a Comment