बिना पंजीकरण चिकित्सा सेवा देने के आरोप में डॉ. एस.के. बिश्वास पर जांच की मांग

रिपोर्ट : संवाददाता, कुबेरस्थान (कुशीनगर)
थाना कुबेरस्थान क्षेत्र के सिकटा–कटकुइया, कुबेरस्थान रोड स्थित एक निजी क्लिनिक में चिकित्सा सेवा दे रहे डॉ. एस.के. बिश्वास पर नियमों के उल्लंघन के आरोप लगे हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि डॉ. बिश्वास पिछले चार वर्षों से बिना किसी वैध पंजीकरण या मान्यता प्राप्त योग्यता प्रमाणपत्र के मरीजों को इंजेक्शन लगाने, ग्लूकोज चढ़ाने तथा उपचार करने का कार्य कर रहे हैं। कई बार मरीजों को गलत दवा या इंजेक्शन लगने से अस्वस्थ होने की शिकायतें भी सामने आई हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन से जांच की मांग की है, ताकि बिना पंजीकरण चल रहे ऐसे क्लिनिकों पर रोक लगाई जा सके।
हालांकि, इस संबंध में डॉ. बिश्वास का कहना है कि वे केवल जरूरतमंदों को प्राथमिक सहायता प्रदान करते हैं और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है।
फिलहाल, स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।