कुशीनगर।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री केशव कुमार ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन पर आयोजित परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने परेड में शामिल पुलिसकर्मियों और रिक्रूट आरक्षियों को अनुशासन, एकरूपता और फिटनेस के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।

एसपी ने परेड के बाद सभी जवानों को शारीरिक रूप से सक्रिय बनाए रखने हेतु दौड़ कराई और टोलीवार ड्रिल कराई। उन्होंने कहा कि एक अनुशासित और सशक्त पुलिस बल ही जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतर सकता है।

इसके बाद श्री कुमार ने यूपी 112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया कि वाहन हमेशा मानक के अनुरूप तैयार रहें तथा हेडलाइट, हूटर, इंडिकेटर, फर्स्ट एड किट सहित सभी उपकरण सही स्थिति में हों। वाहनों की साफ-सफाई और रखरखाव को लेकर उन्होंने विशेष निर्देश दिए।

निरीक्षण के क्रम में एसपी ने क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, मेंस, कैंटीन, बैरक एवं पुलिस आवासीय परिसर का भी मुआयना किया और आवश्यक सुधारात्मक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण की गुणवत्ता का भी अवलोकन किया।