“कब मिलेगा मुझे न्याय?” जमीन हड़पने और जान से मारने की कोशिश की पीड़िता की पुकार
पति की मौत के बाद अब पटीदारों से मिल रही जानमाल की धमकी, दो दिनों से नाबालिग बेटियों के साथ दर-दर भटक रही विधवा महिला
कुशीनगर।
जनपद कुशीनगर के थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्र के ग्राम जंगल कुरमौल में एक विधवा महिला अपने ही पटीदारों द्वारा उत्पीड़न और जमीन हड़पने की साजिश का शिकार बनी है।

पीड़िता पुष्पा देवी ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि उसके पटीदार सुबास पुत्र बेचू एवं उनके परिजन न केवल उसकी जमीन हड़पना चाहते हैं, बल्कि उसे और उसकी नाबालिग बेटियों को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।
पुष्पा देवी अपने बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री केशव कुमार से मुलाकात कर सुरक्षा और न्याय की गुहार लगा चुकी हैं। उनका कहना है कि पिछले दो दिनों से वे अपने घर से बेघर होकर दर-दर भटक रही हैं, परंतु अभी तक स्थानीय पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
आंखों में आंसू लिए पुष्पा देवी ने कहा—
“मेरे पति की हत्या कर दी गई… अब मेरे और मेरी बेटियों के जीवन पर खतरा है। मैं बस इतना चाहती हूं कि मुझे और मेरे बच्चों को न्याय मिले।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते पडरौना कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तो किसी अनहोनी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
इस पूरे मामले ने प्रशासन की संवेदनशीलता और पीड़ित महिला की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
अब देखना यह होगा कि क्या पडरौना पुलिस सक्रियता दिखाकर न्याय दिला पाएगी या पीड़िता की पुकार फिर अनसुनी रह जाएगी।
रिपोर्ट : के. एन. साहनी, कुशीनगर