पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने सुनी फरियाद, तीन दर्जन से अधिक लोगों ने दी दरखास्त

जनसुनवाई में सरफराज अहमद ने पीआरवी 112 सिपाही पर लगाया मारपीट का आरोप, एसपी ने दिलाया न्याय का भरोसा
कुशीनगर। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस कार्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार (आई.पी.एस.) ने जनता की फरियादें सुनीं। आज की जनसुनवाई में तीन दर्जन से अधिक फरियादियों ने अपनी दरखास्तें प्रस्तुत कीं और विभिन्न मामलों में कार्रवाई की मांग की।
इसी दौरान ग्राम जंगल नौगांवा, थाना बिशुनपुरा निवासी सरफराज अहमद पुत्र स्वर्गीय नियाज ने भी पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर पीआरवी 112 पर तैनात सिपाही अनिल कुमार के विरुद्ध मारपीट की शिकायत की।
पीड़ित सरफराज ने बताया कि बीते दिनों शाम करीब 7:30 बजे बाजार में अंडे का पैसा मांगने पर सिपाही ने उन्हें खींचकर पीटा और अपमानित किया। उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषी सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
एसपी कुशीनगर केशव कुमार ने उनकी बात ध्यानपूर्वक सुनी और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुए संबंधित अधिकारी को जांच के निर्देश दिए।
उन्होंने उपस्थित अन्य फरियादियों की शिकायतें भी संवेदनशीलता से सुनते हुए कहा कि “जनता को न्याय दिलाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, कोई भी पीड़ित निराश नहीं लौटेगा।”
जनसुनवाई में विभिन्न थानों से आए लोग भूमि विवाद, पारिवारिक कलह, पुलिस कार्यवाही में देरी और सामाजिक विवादों से जुड़ी शिकायतें लेकर पहुंचे थे।
जनपद में तैनाती के बाद से आई.पी.एस. केशव कुमार को जनता के बीच सबसे संवेदनशील और जनसरोकारों के प्रति समर्पित पुलिस अधीक्षक के रूप में देखा जा रहा है।
रिपोर्ट : के.एन. साहनी
(कुशीनगर ब्यूरो)