शैल चिकित्सालय कुशीनगर — सेवा, सटीक जाँच और स्वस्थ जीवन का भरोसा


शैल चिकित्सालय कुशीनगर — सेवा, सटीक जाँच और स्वस्थ जीवन का भरोसा

कुशीनगर।
जनपद के प्रमुख स्वास्थ्य केंद्रों में से एक शैल चिकित्सालय निरंतर आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान कर रहा है।
चंडीगढ़ से शिक्षा प्राप्त अनिल यादव, जिन्होंने वर्ष 2014 में मोहाली (पंजाब) से DMLT (डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी) की पढ़ाई की,
वर्तमान में शैल चिकित्सालय की शैल पैथालॉजी लैब में सेवाएँ दे रहे हैं।
वे विभिन्न प्रकार की रक्त, मूत्र, मल एवं बायोकेमिकल जाँचें अत्याधुनिक तकनीक से कर सटीक रिपोर्ट तैयार करते हैं।

प्रमुख रोग एवं उनकी जाँचें:

रोग का नाम संबंधित जाँच मलेरिया ब्लड स्मीयर टेस्ट, मलेरिया पैरासाइट टेस्ट टाइफाइड विडाल टेस्ट (Widal Test) शुगर / डायबिटीज ब्लड शुगर (Fasting/PP), HbA1c थायरॉयड रोग T3, T4, TSH टेस्ट किडनी की समस्या यूरिया, क्रिएटिनिन, यूरिक एसिड लीवर रोग (पीलिया आदि) LFT, बिलीरुबिन एनीमिया (खून की कमी) CBC (कम्प्लीट ब्लड काउंट) संक्रमण / इंफेक्शन CRP, ESR, TLC, DLC लिपिड / कोलेस्ट्रॉल Lipid Profile हार्मोन / जनन संबंधी रोग LH, FSH, Prolactin, Pregnancy Test मूत्र संक्रमण Urine Routine & Microscopy, Culture Test


🏥 शैल चिकित्सालय — सेवा और विश्वास का प्रतीक

उक्त अस्पताल शैल चिकित्सालय के संस्थापक एवं संचालक डॉ. जितेन्द्र मिश्रा हैं।
उनके नेतृत्व में यहाँ मरीजों को बेहतर इलाज, समुचित देखभाल और सम्पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाती है।
डॉ. मिश्रा ने बताया कि चिकित्सालय में मरीजों का पूर्ण स्वास्थ्य सुधार होने तक इलाज जारी रहता है,
और सुधार के बाद ही उन्हें चिकित्सकीय परामर्श के साथ सुरक्षित रूप से घर भेजा जाता है।

उन्होंने कहा कि शैल चिकित्सालय में अनुभवी चिकित्सक, प्रशिक्षित तकनीशियन और आधुनिक उपकरणों के सहयोग से
गुणवत्तापूर्ण एवं विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।


Related Post

Leave a Comment