अंधेरे से उजाले की लड़ाई में जनता के साथ सड़क पर उतर सकता हूँ : सुरेन्द्र सिंह


मेरे कार्यकाल मे खरीदी गई फागिग मशीन का उपयोग आज तक नहीं किया गया :सुरेन्द्र सिंह

ग्राम प्रधान सुरेन्द्र सिंह ने खरीदी थी यह मशीन

हमारी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी

सुरेन्द्र सिंह पूर्व ग्राम प्रधान भैसहां

भैसहां (कुशीनगर)।
ग्राम सभा भैसहां, जो 12 टोले – भैसहां खास, राजा टोला, डुमरी बाबू, हिरन्दापुर, पकड़ियहवा, कुर्मी टोला, नौका टोला, छितौनी पट्टी, भरवाटोली, पासी टोला और सदर टोला चौराहा आदि मिलकर बनता है, वहां के ग्रामीण आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।

अघोषित बिजली कटौती और पुराने जर्जर तारों के कारण बार-बार फाल्ट होने से ग्रामीणों के घरों में लगातार अंधेरा रहता है, जिससे उन्हें भीषण उमस और गर्मी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग को बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।


स्वास्थ्य सेवाओं की उपेक्षा

सिर्फ बिजली ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में स्थिति और गंभीर है। ग्रामीणों ने बताया कि अब तक डेंगू, मलेरिया जैसी घातक बीमारियों से बचाव के लिए न तो मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव हुआ है और न ही स्वच्छता पर ध्यान दिया गया है।


पूर्व प्रधान का कार्यकाल बनाम वर्तमान स्थिति

ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व ग्राम प्रधान सुरेन्द्र सिंह अपने कार्यकाल में फॉगिंग मशीन की खरीदारी कर चुके थे, जिससे नियमित रूप से फॉगिंग होती थी और लोगों को मच्छरों से काफी राहत मिलती थी।
आज स्थिति यह है कि फॉगिंग बिल्कुल नहीं हो रही, जिससे ग्रामीण मच्छरों और बीमारियों के साये में जीने को मजबूर हैं।


आंदोलन की चेतावनी

पूर्व प्रधान व वरिष्ठ समाजसेवी सुरेन्द्र सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि हालात नहीं सुधरे तो वे ग्रामसभा की जनता के साथ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा यह समस्या पुरे क्षेत्र की है

अगर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो मैं अपने ग्राम सभा के नागरिकों क्षेत्र वासियों के साथ मिलकर  जनआंदोलन करने को विवश हो जाऊँगा। तथा बिद्युत बिभाग कसया पर धेरा डालो–डे़रा डालो आंदोलन किया जायेगा


विकास ही बनेगा मुद्दा

ग्रामीणों ने भी स्पष्ट कहा कि यह केवल चुनाव का विषय नहीं है, बल्कि असली मुद्दा गाँव का विकास है। उनका कहना है—

असली विकास वही होगा जब गाँव में बिजली, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाएँ हर घर तक पहुँचेंगी।”

भैसहां में वर्ष 2026 में ग्राम सभा आम चुनाव होने वाले हैं। ग्रामीणों की नाराज़गी साफ संकेत देती है कि इस बार विकास ही सबसे बड़ा मुद्दा होगा।


Related Post

Leave a Comment