जानकीनगर चौराहे पर दुर्गा पूजा के बीच युवा समाजसेवी फैसल मिर्जा का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया


जानकीनगर चौराहे पर दुर्गा पूजा के बीच युवा समाजसेवी फैसल मिर्जा का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

कुशीनगर, जानकीनगर :
दुर्गा पूजा समारोह की रौनक के बीच जानकीनगर चौराहे पर युवा समाजसेवी फैसल मिर्जा का जन्मदिन उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं और स्थानीय लोगों ने भाग लिया और जन्मदिन समारोह को खास बना दिया।

पूरे इलाके में सुबह से ही त्यौहार का माहौल था और जब फैसल मिर्जा का जन्मदिन मनाने की तैयारी हुई तो लोगों में अलग ही जोश देखने को मिला। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों ने केक काटकर मिष्ठान वितरण किया और फैसल मिर्जा को दीर्घायु और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम में शामिल बिट्टू पटेल, राजन पटेल, काली भैया, बीरेंद्र, अंकुश जायसवाल, राधे मद्देशिया, प्रदीप मद्देशिया, बिक्की पटेल, डब्लू पटेल और छोटाई मद्देशिया ने संयुक्त रूप से कहा कि फैसल मिर्जा हमेशा युवाओं के बीच सक्रिय रहते हैं और उनकी समाजसेवा की भावना काबिले तारीफ है।

स्थानीय नागरिकों ने भी इस मौके पर कहा कि फैसल मिर्जा की प्रेरणा से क्षेत्र के युवाओं को समाजहित में आगे बढ़ने की दिशा मिल रही है। दुर्गा पूजा जैसे पावन पर्व पर जन्मदिन का यह आयोजन लोगों के बीच आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक बन गया।

👉 जन्मदिन समारोह के दौरान उपस्थित जनसमूह ने फैसल मिर्जा को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके समाजसेवी कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया।


Related Post

Leave a Comment