
कुशीनगर, पडरौना। थाना को0 पडरौना के जंगल अमवा निवासी रफीक पुत्र सहाबुल के खिलाफ चल रहे मुकदमा संख्या 38/2025 (धारा 111(2), (II) BNS, 3/5A/8 गो0नि0 अधि0 एवं 11 पशु क्रुरता अधि0) में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की।
उ0नि0 राहुल कुमार राय और हमराह का0 मदन लाल यादव की टीम ने मा0 न्यायालय से प्राप्त 84 BNSSS आदेश के तहत अभियुक्त के घर पर डुगडुगी पिटवाते हुए मुनादी कराई और मकान के दृश्यमान स्थान पर आदेश की प्रति चस्पा की। कार्रवाई के दौरान गवाहों की भी उपस्थिति सुनिश्चित की गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई कानून के प्रति स्पष्ट संदेश है और जो भी न्याय से बचने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।