कुशीनगर में जमीन फर्जीवाड़ा, 5 कठा की जगह 10 कठा लिखी गई


पीड़ित देवनारायण सिंह

ब्रेकिंग न्यूज | रिपोर्ट: तेजप्रताप सिंह/के एन राय

कुशीनगर: थाना कसया क्षेत्र के ग्राम जुड़वानिया में जमीन सौदे को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। देवनारायण सिंह पुत्र बासुदेव सिंह ने आरोप लगाया है कि उनकी 5 कठा जमीन बेचने के सौदे में क्रेताओं ने धोखा दिया।

पीड़ित के अनुसार, जमीन 2 लाख रुपये प्रति कठा के हिसाब से बेची गई। सौदे के तहत 3.5 लाख रुपये उनके खाते में और 1.56 लाख रुपये केसीसी खाते में जमा किए गए। कुल मिलाकर उन्हें 5 लाख रुपये मिले।

लेकिन बाद में पता चला कि क्रेता – संतोष तिवारी, अरुण तिवारी और राहुल तिवारी – ने 5 कठा की जगह 10 कठा जमीन का फर्जी दस्तावेज बना लिया। देवनारायण सिंह का कहना है कि इससे उनकी जमीन का नुकसान हुआ और उन्हें धोखा दिया गया।

पीड़ित ने स्थानीय प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है और उम्मीद जताई कि न्याय जल्द मिलेगा।

वाइट: देवनारायण सिंह


Related Post

Leave a Comment