
कुशीनगर। नवागत पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने कार्यभार संभालते ही जनपद में अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का बिगुल फूंक दिया है। पुलिस कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई और समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि चाहे कोई कितना भी शातिर अपराधी क्यों न हो, पुलिस उसे बेनकाब करके कानून के शिकंजे में लाएगी।
एसपी ने चेतावनी दी कि “अब कोई भी अपने पद की आड़ में गोरखधंधा कर रहा है तो संभल जाए। पुलिस ऐसे लोगों का ऊपर लगा नकाब उतारकर उनका असली चेहरा सामने लाएगी। सम्मानित पदों पर रहकर कोई अनैतिक कार्य कराएगा तो उसे बंद कर दे, अन्यथा जेल की हवा खाने के लिए तैयार रहे।”
हालिया कार्रवाइयों से संदेश स्पष्ट
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बीते कुछ दिनों में जनपद पुलिस ने कई अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया है –
- शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई – विभिन्न थानों की पुलिस ने अभियान चलाकर अवैध शराब के 300 लीटर से अधिक भंडारण को बरामद कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
- वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश – विशेष टीम ने 6 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया।
- महिला सुरक्षा पर सख्ती – एंटी-रोमियो टीम की तैनाती बढ़ाई गई, संवेदनशील स्थानों पर गश्त बढ़ाई गई और कई मनचलों को हिरासत में लेकर चेतावनी दी गई।
- जुआ एवं सट्टेबाजी पर नकेल – जिले के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर 15 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया और मौके से नकदी बरामद की गई।
जनता को दिया भरोसा
एसपी ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य केवल अपराधियों पर कार्रवाई करना नहीं है, बल्कि जनता में सुरक्षा और न्याय की भावना को मजबूत करना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे निडर होकर अपनी शिकायतें पुलिस को बताएं, हर पीड़ित को न्याय दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जनपद में पुलिस अधीक्षक के इस सख्त और पारदर्शी रुख से अपराधियों में खलबली मच गई है जबकि आमजन में राहत की भावना है। लोग उम्मीद जता रहे हैं कि आने वाले दिनों में जिले में अपराध पर और भी कड़ी लगाम लगेगी।