
नवागत पुलिस कप्तान केशव कुमार का अलग अंदाज़, थानों पर सख्त हिदायत – अपराध नियंत्रण और त्योहारों की सुरक्षा पर खास फोकस
कुशीनगर। जनपद कुशीनगर में नवागत पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने कार्यभार ग्रहण करते ही अपने सख्त, अनुशासित और पारदर्शी कार्यशैली का परिचय दिया। जिले के कानून-व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने तथा जनता के साथ पुलिस के भरोसे को और मजबूत करने के उद्देश्य से उन्होंने एक विशेष बैठक आयोजित की।
इस दौरान जनपद के सभी थानों पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की गणना की गई। प्रत्येक को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि अपराध नियंत्रण, जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण, ट्रैफिक प्रबंधन और सामुदायिक पुलिसिंग में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
त्योहारों पर विशेष नजर
एसपी केशव कुमार ने आगामी शारदीय नवरात्र, दुर्गा पूजा, दशहरा और बारावफात जैसे त्योहारों को देखते हुए विशेष तैयारियों के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना, भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने, मूर्ति विसर्जन मार्गों पर विशेष पुलिस पिकेट लगाने और संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
महिला और बाल सुरक्षा पर जोर
बैठक में महिला एवं बाल सुरक्षा को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। एसपी ने महिला हेल्प डेस्क को सक्रिय रखने, महिलाओं की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने और ‘बीट सिस्टम’ को सशक्त बनाने के आदेश दिए।
सामुदायिक पुलिसिंग की अपील
नवागत एसपी ने सभी थानों के प्रभारियों से कहा कि वे गांवों और मोहल्लों में जाकर आमजन से संवाद स्थापित करें, उनकी समस्याएं सुनें और त्वरित समाधान करें। सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देकर अपराधों की रोकथाम में जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
सख्त संदेश – लापरवाही पर कार्रवाई
एसपी केशव कुमार ने स्पष्ट चेतावनी दी कि कानून-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना है कि पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना और अपराधियों में भय बनाए रखना है।
कुशीनगर में एसपी के इस सक्रिय और सख्त रुख से पुलिस महकमे में नई ऊर्जा और चुस्ती का माहौल देखा जा रहा है। आमजन भी उम्मीद जता रहे हैं कि जिले में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।

