गाँव चौपरिया की जर्जर सड़क बनी जानलेवा, ग्रामीणों ने सांसद-विधायक को ठहराया जिम्मेदार

विरोध पर उतरे ग्रामीण

कुशीनगर। विधान सभा क्षेत्र के गाँव चौपरिया का मुख्य मार्ग इस समय जर्जर हालत में है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे और कीचड़ के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि हालात इतने खराब हैं कि शादी-ब्याह जैसे मौकों पर भी वाहन गाँव तक नहीं पहुँच पाते, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

चौपरिया का मुख्य मार्ग

ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क का पुनः सर्वे कराकर इसे शीघ्र ही पक्का और चौड़ा बनाया जाए। उनका कहना है कि सड़क बनने से न केवल आवागमन सुचारु होगा बल्कि गाँव के विकास का रास्ता भी खुलेगा।

ग्रामवासियों हुकूमचंद गुप्ता, इरसाद अंसारी, खुसबूद्दीन अंसारी, अमरदीप गोंड, दरोगा गोंड, अलीमुल्लाह अंसारी और धर्मेन्द्र गोंड ने कहा कि यह क्षेत्र वर्षों से विकास से वंचित है। उन्होंने कुशीनगर सांसद विजय दूबे और विधायक पी.एन. पाठक को इस बदहाल सड़क के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए तत्काल सड़क निर्माण की मांग की।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग (PWD) से भी तत्काल हस्तक्षेप करने और इस मार्ग का उच्चीकरण कर सड़क निर्माण शुरू करने की अपील की है, ताकि आमजन को राहत मिल सके।

रिपोर्ट – के.एन. साहनी, कुशीनगर

Related Post

Leave a Comment