कुशीनगर मे अग्निशमन वाहन ड्राइवरो की कमी के चलते अग्नि प्रभावित स्थलों पर वाहन ले जाने मे होती है दिक्क़त


कुशीनगर में 6 सब-फायर स्टेशन, ड्राइवरों की कमी से संचालन प्रभावित
कुशीनगर। जिले में कुल 5+1=6 सब-फायर स्टेशन केंद्र हैं। जनपद मुख्यालय कुशीनगर का फायर अग्निशमन केंद्र मुख्य केंद्र के रूप में कार्य कर रहा है।

अग्निशमन केंद्र रबिंन्द्र नगर कुशीनगर

जिला कुशीनगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) सुपात्र शंखधर हैं। जिले में कुल 6 फायर टेंडर तैनात हैं। इनमें तमकुहीराज में एक फायर टेंडर और एक छोटी गाड़ी के साथ एक ड्राइवर, कप्तानगंज में एक फायर टेंडर और दो छोटी गाड़ियां हैं लेकिन ड्राइवर सिर्फ एक है। खड्डा में एक फायर टेंडर और एक ड्राइवर की तैनाती है।

कसया में नया फायर स्टेशन बनकर तैयार है, लेकिन ड्राइवरों की कमी के कारण इसका संचालन अब तक शुरू नहीं हो सका है। हाटा में भी फायर स्टेशन का निर्माण कार्य जारी है।

राज्य मुख्यालय अग्निशमन एवं आपात सेवा लखनऊ से ड्राइवरों की उपलब्धता न होने के कारण जिले में फायर वाहनों के संचालन में बड़ी दिक्कतें सामने आ रही हैं।

जिले के वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मण साहनी ने बताया कि उत्तर प्रदेश का जनपद कुशीनगर सबसे अधिक अग्निकांड प्रभावित क्षेत्र है, जहाँ फायर सिस्टम को सुचारू रूप से चलाने के लिए संसाधनों की भारी कमी और ड्राइवरों की नियुक्ति न होना सबसे बड़ी समस्या है। उन्होंने राज्य सरकार से शीघ्र कार्रवाई कर आवश्यक संसाधन और कार्मिक उपलब्ध कराने की मांग की है।

रिपोर्ट :के एन sahani


Related Post

Leave a Comment