गो-तस्करी में संलिप्त जमानत पर आए अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन, पुलिस ने दिए कड़े निर्देश

छोड़ दे गलत कार्य,सही काम करें ताकि पुलिस को आपके पीछे न भागना पड़े

कुशीनगर। जनपद कुशीनगर में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने तथा गो-तस्करी पर पूर्ण नियंत्रण के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत आज दिनांक 18 सितम्बर 2025 को जनपद के सभी थाना क्षेत्रों से गो-तस्करी में पूर्व में संलिप्त, जमानत पर आए कुल 44 अभियुक्तों को पुलिस कार्यालय में तलब किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने सभी अभियुक्तों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि, विशेषकर गो-तस्करी, में उनकी संलिप्तता पाई गई तो उनके विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह विशेष अभियान उत्तर प्रदेश सरकार की “जीरो टॉलरेंस” नीति के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य अपराधियों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखना, संगठित अपराधों पर अंकुश लगाना तथा जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाना है।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने बताया कि गो-तस्करी जैसे संवेदनशील अपराधों पर सख्त निगरानी जारी रहेगी और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।


Related Post

Leave a Comment