कुशीनगर से लापता वृद्ध की तलाश – परिवार ने लगाई गुहार, ₹51 हज़ार इनाम का ऐलान
कुशीनगर। जनपद कुशीनगर के थाना पडरौना क्षेत्र के ग्राम पडरी, पोस्ट देवरिया पाण्डेय निवासी श्री सुभाष शर्मा (पिता) बीते 14 सितंबर 2025 से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हैं। परिजन लगातार खोजबीन कर रहे हैं लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है।
परिवार का कहना है कि उन्होंने रिश्तेदारों, मित्रों और आस-पास के इलाकों में हर जगह खोजबीन कर ली, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। परिवार के सदस्य बेहद परेशान हैं और अब उन्होंने जनपदवासियों से मदद की अपील की है।
📞 सूचना देने हेतु संपर्क नंबर
9450734514 | 7310235186 | 9648485371
💰 इनाम की घोषणा
परिवार ने घोषणा की है कि सटीक सूचना देने वाले व्यक्ति को ₹51,000 की नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।

📰 मीडिया से संपर्क हेतु नंबर
9453013386
परिजनों ने प्रशासन से भी मांग की है कि लापता व्यक्ति की खोज में पुलिस तेजी से कार्रवाई करे और लोगों से अपील की है कि यदि कहीं से भी कोई जानकारी मिले तो तुरंत संपर्क करें।