रविन्द्रनगर धूस पुलिस की बड़ी कार्रवाई  वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की 2 बाइक हुई बरामद


रविन्द्रनगर धूस पुलिस की बड़ी कार्रवाई – वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, 2 चोरी की बाइक बरामद

कुशीनगर। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रविन्द्रनगर धूस पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने बेलवा मिश्र से वांछित अभियुक्त देवेन्द्र सिंह उर्फ दीपू पुत्र अवधेश (निवासी – सेखवनिया बगही टोला, थाना कुबेरस्थान) को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री निवेश कटियार व क्षेत्राधिकारी सदर डा. अजय कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में की गई

गिरफ्तार अभियुक्त पर हत्या प्रयास, चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट समेत 12 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

📍 गिरफ्तारी का स्थान व समय:
बेलवा मिश्र | 16.09.2025 | समय – 3:07 बजे अपराह्न

🔑 बरामद वाहन:

  • यूपी 57 बीसी 2513 – एचएफ डिलक्स
  • यूपी 57 एबी 8861 – पल्सर

👮‍♂️ गिरफ्तारी करने वाली टीम:
प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी, उ0नि0 महेन्द्र कुमार यादव, उ0नि0 अभिलाष कुमरा झा, का0 तरवेज आलम, का0 अवधेश पाल।


गिरफ्तार अभियुक्त के साथ पुलिस टीम – थाना रविन्द्रनगर धूस, कुशीनगर”


गिरफ्तार अभियुक्त के साथ पुलिस टीम – थाना रविन्द्रनगर धूस, कुशीनगर”

Related Post

Leave a Comment