
गोरखपुर। राजकुमार साहनी, गोरखपुर के युवा समाजसेवी और निषाद समाज की आवाज़, ने एक बार फिर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा –
“केवट-निषाद समाज ने हमेशा धर्म और राष्ट्र के लिए बलिदान दिया, लेकिन बदले में हमें गोलियों से भुनवाया जा रहा है। हमारे नौजवान सड़कों पर खून से लथपथ हो रहे हैं और सत्ता के स्वामी खामोश बैठे हैं। यह शर्म की बात है कि जो योगी आदित्यनाथ खुद को रामभक्त कहते हैं, वही अपने निषाद भक्तों की रक्षा करने में असक्षम साबित हो रहे हैं।”
राजकुमार साहनी ने आगाह किया कि अब समाज चुप नहीं बैठेगा।
“हम कब तक गुरु दक्षिणा के नाम पर जान देते रहेंगे? अब और खामोशी नहीं। शिक्षा, नौकरी और रोजगार हमारी बुनियादी जरूरत है, इसे छीनने की साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर सरकार ने तुरंत ठोस कदम नहीं उठाए तो गोरखपुर से लेकर लखनऊ तक सड़कों पर निषाद समाज का महाप्रदर्शन होगा।”
उन्होंने साफ चेतावनी दी कि यह केवल गोरखपुर का मामला नहीं, बल्कि पूरे पूर्वांचल और प्रदेश के निषाद समाज की आवाज़ है।
“जो भी सरकार हमारी उपेक्षा करेगा, सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा। यह चेतावनी है, निवेदन नहीं।”
राजकुमार साहनी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़ें और साजिश करने वालों को करारा जवाब दें।