मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. चंद्रप्रकाश ने किया ओ.एस.टी. सेंटर का शुभारंभ, बनेगा नशामुक्ति का केंद्र


मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. चंद्रप्रकाश ने किया ओ.एस.टी. सेंटर का शुभारंभ, बनेगा नशामुक्ति का केंद्र

शुभारम्भ करते सीएमओ  कुशीनगर

कसया। आज मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. चंद्रप्रकाश ने कसया सीएचसी परिसर में ओपिऑइड सब्स्टीट्यूशन थेरेपी (O.S.T.) सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह सेंटर नशे के शिकार युवाओं के लिए मुक्ति का केंद्र साबित होगा और समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में यह एक बड़ी पहल है।

पंजीयन प्रक्रिया और इलाज की विशेषताएं:

  • मरीज या उसके परिजन सीधे ओ.एस.टी. सेंटर पर आकर डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
  • मरीज का नशे का इतिहास लिया जाता है और HIV, हेपेटाइटिस सहित कुछ जरूरी जांचें की जाती हैं।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद मरीज को यूनिक कोड जारी किया जाता है और उसी दिन से दवा और काउंसलिंग शुरू हो जाती है।
  • इलाज पूरी तरह निःशुल्क है और मरीज की पहचान को गोपनीय रखा जाता है।
  • दवा रोज़ाना डॉक्टर की देखरेख में दी जाती है ताकि कोई गलत इस्तेमाल न हो सके।

सीएचसी प्रभारी डॉ. मार्कण्डेय चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि इस केंद्र पर नशे के आदी मरीजों को सुरक्षित दवाइयों और काउंसलिंग के जरिए स्वस्थ जीवन की ओर वापस लाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अफीम, हेरोइन, ब्राउन शुगर या इंजेक्शन ड्रग्स के आदी लोगों को यहां दवा, मनोवैज्ञानिक सहयोग और नियमित स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी जाएगी।

डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि कसया और आसपास के क्षेत्रों को नशामुक्त बनाने के लिए यह केंद्र एक बड़ा कदम साबित होगा।


Related Post

Leave a Comment