सरकारी जमीन से हटेगा अवैध कब्जा – टीम गठित, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में होगी कार्रवाई

कसया। लंबे समय से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा जमाए बैठे लोगों के दिन अब लदने वाले हैं। तहसील कसया क्षेत्र के सपहां नौका टोला में सरकारी भूमि पर कब्जे के मामले में वाद संख्या 1209/2022, धारा 67(5) उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 के तहत चल रहे मुकदमे में बड़ा फैसला आया है।
तहसील कसया के तहसीलदार धर्मबीर सिंह ने बताया कि लेखपाल की रिपोर्ट पर चल रहे वाद में माननीय न्यायालय ने बेदखली का आदेश जारी किया था। हालांकि दोषियों ने जिलाधिकारी न्यायालय में अपील कर मामले को लंबित कराने की कोशिश की, लेकिन जिलाधिकारी न्यायालय ने 12 मार्च 2025 को तहसील कसया के आदेश को बरकरार रखते हुए पुनः अवैध कब्जा हटाने का आदेश जारी कर दिया।
तहसीलदार धर्मबीर सिंह ने कहा कि अब किसी भी स्थिति में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने विशेष टीम गठित की है, जिसमें थाने की महिला पुलिस और भारी पुलिस बल की तैनाती होगी। तहसीलदार स्वयं मौके पर मौजूद रहकर धारा 67 के तहत कार्रवाई कराएंगे और कब्जा ध्वस्त कर भूमि को खाली कराएंगे।
सूत्रों के अनुसार, इस प्रकरण में तहसील के कुछ कर्मचारियों की शिथिलता के कारण कार्रवाई में देरी होती रही। लेकिन जिलाधिकारी कुशीनगर के ताजा आदेश के बाद अब प्रशासन की ओर से सख्त और निर्णायक कदम उठाया जाना तय है।