त्यौहारों के मद्देनज़र पडरौना कोतवाली में शांति समिति की बैठक, सीओ अजय कुमार सिंह ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रिपोर्ट – के एन साहनी

कुशीनगर। आगामी त्यौहारों, दुर्गा पूजा एवं दशहरा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को थाना कोतवाली पडरौना में शांति समिति (पीस कमेटी) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर श्री अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में क्षेत्र के सभ्रांत नागरिकों, दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारियों और आयोजनकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान सीओ ने सभी आयोजनकर्ताओं से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना। बैठक में हल्का प्रभारी और थाना पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे।
क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि त्योहारों पर आपसी सौहार्द, शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी साझा की और अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। साथ ही, उपस्थित जनप्रतिनिधियों व आयोजनकर्ताओं से अपील की कि वे समाज में भाईचारा और शांति बनाए रखने में सहयोग करें।