बसडीला पाण्डेय में जन चौपाल दो वरासत मामले निस्तारित, 33 श्रम कार्ड बने


बसडीला पाण्डेय में जन चौपाल – दो वरासत मामले निस्तारित, 33 श्रम कार्ड बने

कसया, कुशीनगर।
तहसील कसया के ग्राम सभा बसडीला पाण्डेय में शुक्रवार को आयोजित जन चौपाल / प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार पाण्डेय एवं लेखपाल सुनील कुशवाहा के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान कुल तीन मामले प्रस्तुत हुए, जिनमें से दो वरासत के मामले मौके पर निस्तारित कर दिए गए। तीसरे मामले की कार्यवाही प्रगति पर है।

कार्यक्रम में श्रम विभाग के बीओसी शशि शेखर मिश्रा ने ग्रामीण मजदूरों के लिए 33 श्रम कार्ड बनाए, जिससे ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला।

लेखपाल सुनील कुशवाहा ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहाँ एस डी एम  तहसीलदार के आदेश पर कसया तहसील से जुड़े किसी भी प्रकरण की जानकारी प्राप्त होने पर, उसका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।

जन चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिनमें कमलेश गुप्ता, मनोज कुमार आर्य, विनोद सिंह, सुनील यादव, विनोद गोंड, रणजीत कुमार सिंह, सुधाकर गुप्ता, अजय गुप्ता, नागेंद्र, बिग्गू यादव, इंदु देवी, संगीता देवी, मीना देवी, सरिता पाण्डेय, राबड़ी देवी, सुग्गी देवी शामिल थे।

ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित होने चाहिए ताकि समस्याओं का समाधान घर-घर तक पहुँचे।


Related Post

Leave a Comment