विश्व हिन्दू महासंघ ने ब्रह्मलीन महंत अबैधनाथ जी महाराज की पूर्ण तिथि पर किया भव्य आयोजन


विश्व हिन्दू महासंघ ने ब्रह्मलीन महंत अबैधनाथ जी महाराज की पूर्ण तिथि पर किया भव्य आयोजन

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी महाराज के संरक्षण में संचालित अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू संगठन विश्व हिन्दू महासंघ भारत द्वारा ब्रह्मलीन महंत अबैधनाथ जी महाराज की पूर्ण तिथि पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम पडरौना नगर के शुक्ला मैरेज हाल में धूमधाम से संपन्न हुआ। प्रदेश स्तर पर संगठन का बागडोर माननीय भिखारी प्रजापति को मिलने के बाद उनके मार्गदर्शन में जिलेभर से पदाधिकारी और कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश मंत्री राजन जायसवाल ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भीड़ को अपने कमांड में रखा।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रकोष्ठ के जिला पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे –
जिलाध्यक्ष काशीनाथ साहनी, महामंत्री तेजप्रताप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष कन्हैया राय, जिला मंत्री दिनेश चौहान, जिला प्रभारी नीरज साहा, जिला उपाध्यक्ष रवि पाण्डे एवं गुड्डू निषाद, मंत्री ऋषिकेश निषाद, जिला संगठन मंत्री उमेश कुमार साहनी, पप्पू कुमार तथा धन्यनंजय पाण्डेय।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने महंत अबैधनाथ जी महाराज के जीवन और उनके राष्ट्र व धर्म के लिए किए गए योगदान को याद किया तथा उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।


Related Post

Leave a Comment