नवागत CMO डॉ. चंद्रप्रकाश ने संभाली कुशीनगर की कमान, बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का दिलाया भरोसा

कुशीनगर। जिले के स्वास्थ्य विभाग को नया नेतृत्व मिल गया है। शासन के आदेश पर आगरा में तैनात रहे डॉ. चंद्रप्रकाश का स्थानांतरण कुशीनगर के मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) पद पर किया गया है। मेरठ के मूल निवासी डॉ. चंद्रप्रकाश ने शुक्रवार को कुशीनगर पहुंचकर विधिवत पदभार ग्रहण किया।

डॉ. चंद्रप्रकाश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मेरठ में प्राप्त की और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ से एमबीबीएस व पीजी डिप्लोमा किया। वे सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रबंधन और मातृ-शिशु स्वास्थ्य योजनाओं के विशेषज्ञ माने जाते हैं। पिछले 21 वर्षों में उन्होंने ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई।
आगरा में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में ई-हॉस्पिटल प्रोजेक्ट लागू कराया, जिससे मरीजों की रजिस्ट्रेशन और रिपोर्टिंग व्यवस्था डिजिटल हो गई। उन्होंने क्षय रोग उन्मूलन और मिशन इंद्रधनुष जैसे राष्ट्रीय अभियानों में जिले को प्रदेश में अव्वल स्थान दिलाने में सफलता पाई।
पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा –
“21 वर्षों की बेमिसाल सेवाओं का परिणाम है कि मुझे कुशीनगर जैसे महत्वपूर्ण जिले का कार्यभार सौंपा गया है। मेरा प्रयास होगा कि जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त व सुचारू बनाया जाए।”
डॉ. चंद्रप्रकाश ने भरोसा दिलाया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों और दवाओं की कमी को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी योजना मोबाइल हेल्थ वैन, टेलीमेडिसिन और समयबद्ध रेफरल प्रणाली को मजबूत करने की है, ताकि ग्रामीण अंचल के मरीजों को भी बेहतर इलाज मिल सके।
उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज के स्तर की सुविधाएं दिलाने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे और इमरजेंसी सेवाओं को 24 घंटे सुचारू रखा जाएगा।
“जनसहभागिता से ही स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार संभव है। हर शिकायत और सुझाव को गंभीरता से लिया जाएगा और समय पर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा,” – उन्होंने कहा।