हाइबे चौकी प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय ने लगाई जनसुनवाई, कहा – फरियादियों की मदद करना पुलिस की प्राथमिकता


हाइबे चौकी प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय ने लगाई जनसुनवाई, कहा – फरियादियों की मदद करना पुलिस की प्राथमिकता

कसया/कुशीनगर।
थाना कसया के हाइबे पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार पाण्डेय ने कार्यालय में जनसुनवाई कर फरियादियों की समस्याएँ सुनीं और त्वरित निस्तारण का भरोसा दिलाया।

जनसुनवाही करते विवेक कुमार पाण्डेय

जनसुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि “जनता की फरियाद सुनकर उसका समाधान करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

एसआई विवेक कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक कसया अमित शर्मा के नेतृत्व में चौकी पर आने वाले हर फरियादी को न्याय दिलाने के लिए टीम प्रतिबद्ध है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता की सुरक्षा और अपराधियों पर नकेल कसना पुलिस का मुख्य लक्ष्य है।

रिपोर्ट – के. एन. साहनी


Related Post

Leave a Comment