डीएम कार्यालय पर सैंथवार मल्ल स्वाभिमान मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

कुशीनगर( जगदीश सिंह ) राष्ट्रीय सैंथवार मल्ल स्वाभिमान मोर्चा के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
मोर्चा ने मांग की कि स्व. उत्कर्ष सिंह हत्याकांड के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए, पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए और मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए ताकि शीघ्र न्याय मिल सके। संगठन ने सपा नेता के विवादित बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वे या तो सार्वजनिक रूप से माफी माँगें, अन्यथा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रत्नेश सिंह ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन सड़क पर उतरकर धरना देने को बाध्य होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह, राजेश मल्ल, अनिल, प्रदीप मल्ल, अजय प्रताप मल्ल, अनिल सिंह बादल छपरा, अनिरुद्ध सिंह खड्डा समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Related Post

Leave a Comment