मोबाइल माफिया पर पुलिस का शिकंजा


कुशीनगर में अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 12 लाख की संपत्ति बरामद,…….
कुशीनगर, 10 सितम्बर।
कुशीनगर पुलिस ने अंतर्राज्यीय मोबाइल संगठित गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले में कानून-व्यवस्था की मजबूती का परिचय दिया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 12 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति बरामद की है। बरामद सामान में नकदी, लैपटॉप, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, फर्जी आधार कार्ड और मोटरसाइकिल शामिल हैं।
पुलिस की योजना और कार्रवाई
यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर की गई। अभियान का पर्यवेक्षण अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने किया, जबकि सीओ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर गिरोह के अपराधियों को धर दबोचा।
पुलिस की इस संगठित कार्रवाई ने एक बड़े साइबर-क्राइम नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है।
गिरफ्तार अपराधी
बरामदगी
- सूर्य कुमार चौधरी (समस्तीपुर, बिहार)
- विजय कुमार मण्डल (समस्तीपुर, बिहार)
- सुभाष कुमार (CSC संचालक, कुशीनगर)
- मुहम्मद हुसैन वार्ड नंबर 9 BCF चौराहा कप्तानगंज CSC
- अभिषेक गुप्ता परतावल बाजार महराजगंज CSC संचालक
- नकद ₹1,05,000/-
- 19 मोबाइल फोन
- 2 लैपटॉप
- 14 एटीएम कार्ड
- 13 फर्जी/क्लोनिंग आधार कार्ड
- 2 मोटरसाइकिल
अपराध का तरीका
गिरोह भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मोबाइल चोरी करता था। चोरी किए मोबाइल से व्यक्तिगत डेटा और बैंकिंग जानकारी निकालकर ठगी की जाती थी। आरोपी फर्जी आधार कार्ड और एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर पैसों की अवैध निकासी और साइबर अपराध करते थे।
पुलिस की चेतावनी
एसपी कुशीनगर ने कहा कि अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी आपराधिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि—
- मोबाइल हमेशा पासवर्ड या पिन से सुरक्षित रखें,
- किसी भी संदिग्ध लिंक या कॉल पर भरोसा न करें,
- और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।
👉 यह कार्रवाई कुशीनगर पुलिस की बड़ी सफलता के रूप में सामने आई है, जिसने अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं और जनता में सुरक्षा की भावना को और मजबूत किया है।
बरामदhttps://youtu.be/_eT2vM-B30w?si=dYexAaimiR0ZJqHU