निचले स्तर पर न्याय ठप, जनता को मिल रही सिर्फ “तारीख पर तारीख” अधिवक्ता बुद्धेश मणि पाण्डेय


निचले स्तर पर न्याय ठप, जनता को मिल रही सिर्फ “तारीख पर तारीख” – अधिवक्ता बुद्धेश मणि पाण्डेय

पडरौना।
जनपद कुशीनगर में थाना, तहसील और ब्लॉक स्तर पर न्याय दिलाने का दावा करने वाली व्यवस्था की सच्चाई अब जगजाहिर हो चुकी है। हाल यह है कि स्थानीय स्तर पर फरियादियों की कोई सुनवाई नहीं होती। थाने से लेकर ब्लॉक तक, हर जगह पीड़ितों को सिर्फ़ टरकाया जाता है। मजबूर होकर वही लोग जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुँचते हैं, और जब वहाँ भी राहत नहीं मिलती तो थक-हारकर न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाते हैं

बुद्धेश मणि पाण्डेय वरिष्ठ अधिवक्ता कुशीनगर

वरिष्ठ अधिवक्ता बुद्धेश मणि पाण्डेय ने मीडिया से कहा – “अगर नीचे की व्यवस्था ईमानदारी से काम करती, तो न्यायालयों में आज इतनी भारी भीड़ दिखाई न देती। यहाँ भी हालत यह है कि फरियादी महीनों और सालों तक सिर्फ़ तारीखों का इंतज़ार करते रहते हैं, और किसी विरले को ही न्याय मिल पाता है।”

उन्होंने तल्ख़ अंदाज़ में कहा कि न्याय की उम्मीद में अदालत की सीढ़ियाँ चढ़ने वाला हर शख्स सिस्टम की नाकामी का जिंदा सबूत है। “जनता न्याय की आस में धक्के खाती है, तारीखें झेलती है, और आखिर में टूटकर हार मान जाती है। क्या यही अच्छे प्रशासन और सुशासन की तस्वीर है?”

अधिवक्ता पाण्डेय ने प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों पर सीधा सवाल दागते हुए कहा कि यदि स्थानीय स्तर पर ही निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यवाही होती तो जनता को सालों भटकना  नहीं पड़ता और न अदालतों मे भीड़ बढ़ती।


Related Post

Leave a Comment