कुशीनगर।
जनपद कुशीनगर की रेडियो शाखा में संदेश वाहक पद पर तैनात राहुल कुमार (पी.एन.ओ.- 211020112) की असामयिक मृत्यु से पूरा पुलिस परिवार गहरे शोक में डूब गया है। युवा और ऊर्जावान कर्मी माने जाने वाले राहुल कुमार की अचानक मौत ने साथियों को स्तब्ध कर दिया।

इस दुखद घड़ी में प्रधान लिपिक कार्यालय, कुशीनगर ने संवेदनशीलता और त्वरित कार्यवाही दिखाते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से पुलिस खाते की ओर से उनके परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
पुलिस विभाग ने कहा कि यह मदद सिर्फ आर्थिक सहारा नहीं बल्कि स्व. राहुल कुमार की ईमानदार सेवाओं के प्रति श्रद्धांजलि है। विभाग ने आश्वासन दिया कि परिजनों को आगे भी हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
शोक में डूबे सहकर्मियों ने नम आंखों से कहा –
“राहुल जैसे साथी की कमी हमेशा खलेगी। उनका हंसमुख स्वभाव और कर्तव्यनिष्ठा हम सभी के लिए प्रेरणा थी।”
🙏 पूरा पुलिस परिवार दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य की प्रार्थना करता है।