गश्त कर रही पुलिस बनी मसीहा, 5 साल की मासूम कृतिका सकुशल बरामद


गश्त कर रही पुलिस बनी मसीहा, 5 साल की मासूम कृतिका सकुशल बरामद

2 घंटे में परिजनों को सौंपकर जीता जनता का दिल

कुशीनगर।
जनपद कुशीनगर की पुलिस ने एक बार फिर मानवता का चेहरा सामने रखा। थाना रविन्द्रनगर धूस क्षेत्र में गश्त के दौरान मिली करीब 05 वर्षीय मासूम बच्ची को पुलिस ने महज़ 02 घंटे के भीतर उसके परिजनों से मिलाकर सबका दिल जीत लिया।

दरअसल, थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी कि तभी सड़क किनारे रोती-बिलखती एक नन्ही बच्ची दिखी। बच्ची से पूछताछ में उसने अपना नाम कृतिका कुशवाहा बताया। मासूम की मासूमियत देख पुलिस भी भावुक हो उठी और फौरन उसकी पहचान और परिजनों की तलाश में जुट गई।

जैसे ही सूचना उच्चाधिकारियों तक पहुँची, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कटियार और क्षेत्राधिकारी सदर डॉ. अजय कुमार सिंह ने तत्काल टीम बनाकर बच्ची के घर-परिवार की खोजबीन के निर्देश दिए। पुलिस ने बच्ची की फोटो और जानकारी स्थानीय लोगों, जिला अस्पताल और आस-पास के इलाकों में साझा की।

आखिरकार बच्ची की पहचान उसके पिता अशोक कुशवाहा, निवासी – सटॉ जंगल लाला छपरा दूबौली बाज़ार, थाना विशुनपुरा – के रूप में हुई। परिजनों को खबर मिलते ही घर में खुशी की लहर दौड़ गई।

सिर्फ 02 घंटे में पूरा ऑपरेशन

पुलिस ने जिस तेजी और संवेदनशीलता से काम किया, उसने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि कुशीनगर पुलिस सिर्फ अपराधियों पर शिकंजा कसने में ही नहीं बल्कि मानवता निभाने में भी सबसे आगे है।

पुलिस टीम का नाम रौशन

  • प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी
  • उप निरीक्षक अमिलाल कुमार झा
  • का0 शुभेन्द्र उपाध्याय
  • का0 अमरनाथ सरोज

इन बहादुर पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी और जज़्बे से आज एक परिवार की खुशी लौट आई।


Related Post

Leave a Comment