जनता के दिलों पर राज कर रहे पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, कुशीनगर में अपराधियों के लिए बने खौफ का दूसरा नाम

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा

कुशीनगर।
जनपद कुशीनगर में इन दिनों पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा का जलवा ऐसा छाया है कि अपराधी उनका नाम सुनते ही कांप उठते हैं, जबकि आम जनता उन्हें अपना हमदर्द मानने लगी है।

दबंगों का उत्पीड़न हो, अपराधियों का आतंक हो या फिर पारिवारिक विवाद के चलते आए दिन होने वाली हत्या–आत्महत्या की घटनाएँ—मिश्रा हर मामले में तत्काल और कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। खासतौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में स्कूल–कॉलेज जाने वाली बेटियों की सुरक्षा के लिए ‘मजनुओं’ पर हुई ताबड़तोड़ कार्यवाही ने उन्हें जनता के दिलों में हीरो बना दिया है।

नशे की तस्करी करने वालों पर मिश्रा का शिकंजा इतना कड़ा है कि शराब, गांजा, अफीम, चरस और स्मैक का कारोबार करने वाले आज भूमिगत होने को मजबूर हैं। कभी जाल बिछाकर, तो कभी सीधी टक्कर देकर, उन्होंने ऐसे माफियाओं के मंसूबों को ध्वस्त कर दिया।

जनता कह रही है कि ऐसा जज़्बा और ऐसी कार्यशैली वाले पुलिस ऑफिसर किसी फरिश्ते से कम नहीं।

फरियादियों से जब वे भोजपुरी की मधुर बोली में संवाद करते हैं तो माहौल हल्का हो जाता है। लोग खुलकर अपनी बातें रखते हैं और पुलिस अधीक्षक उन्हें भरोसा दिलाते हैं कि न्याय मिलेगा—और सचमुच उनकी गारंटी काम करती है।

बिहार के मूल निवासी श्री मिश्रा ने कुशीनगर में आते ही अपराध पर नकेल कस दी है। उनके काम करने का अंदाज़ बताता है कि वे सिर्फ अफसर नहीं बल्कि एक मिशन पर निकले प्रहरी हैं, जिनका मकसद है—जनता की सुरक्षा और अपराध का सफाया।

विशेष संवाददाता : के.एन. साहनी, कुशीनगर

Related Post

Leave a Comment