कसया सीएचसी में मरीजों की पहली पसंद बने डॉक्टर आशुतोष

कसया (कुशीनगर)।
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया पर तैनात डॉ. आशुतोष कुमार पाण्डेय (MBBS) प्रतिदिन ओपीडी में सैकड़ों मरीजों को परामर्श और उपचार प्रदान कर रहे हैं। उनकी सटीक डायग्नोसिस और सही इलाज की पद्धति के कारण मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है।

मरीजों का कहना है कि डॉ. पाण्डेय बेहद गंभीरता से रोग की जांच करते हैं और आवश्यक जांच के आधार पर ही दवा लिखते हैं, जिससे रोगियों को उचित समय पर सही उपचार मिल पाता है। यही कारण है कि स्थानीय लोग उन्हें भरोसेमंद चिकित्सक मानते हैं।

वहीं, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मार्कण्डेय चतुर्वेदी की देखरेख और मार्गदर्शन में कसया सीएचसी पर स्वास्थ्य सेवाएं व्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही हैं। उनकी कार्यकुशलता और सुलझे हुए रवैये की सराहना स्टाफ के साथ-साथ मरीज भी कर रहे हैं।

👉 कसया सीएचसी इस समय जिले के ग्रामीण व शहरी दोनों ही मरीजों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का भरोसेमंद केंद्र बनता जा रहा है।

Related Post

Leave a Comment