सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी जनसमस्याएँ
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी जनसमस्याएँ
तमकुहीराज, कुशीनगर। तहसील तमकुहीराज में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी कुशीनगर महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने आमजन की समस्याएँ सुनीं।

जनता से सीधे संवाद कर डीएम व एसपी ने राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का मौके पर जाकर निष्पक्ष व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया कि समाधान दिवस में मिले प्रार्थना पत्रों का शीघ्र व सही निस्तारण सुनिश्चित करें। जिन प्रकरणों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से होना है, उनकी रिपोर्ट बनाकर तत्काल अग्रेषित की जाए ताकि समयबद्ध समाधान मिल सके।
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित व निष्पक्ष समाधान कर उन्हें राहत प्रदान करना है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को टीम बनाकर सक्रियता से कार्य करने का निर्देश दिया।