कुशीनगर में सीडीएस जनरल अनिल चौहान का भव्य स्वागत


कुशीनगर में सीडीएस जनरल अनिल चौहान का भव्य स्वागत

कुशीनगर, रिपोर्ट: के.एन. साहनी/अंशुमान पाण्डेय “बागी” ——————————————————

कुशीनगर में सीडीएस जनरल अनिल चौहान का भव्य स्वागत करते डीएम महेन्द्र सिंह तंवर, एस पी संतोष कुमार मिश्रा।


भारतीय सशस्त्र बल के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान का शुक्रवार को कुशीनगर आगमन हुआ। इस मौके पर जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त मौजूदगी ने इस क्षण को और भी गौरवशाली बना दिया।

इसके बाद सीडीएस को गार्ड ऑफ ऑनर की भव्य सलामी दी गई।

विशेष मुद्दे पर चर्चा करते हुए

अपने कार्यक्रम के तहत जनरल चौहान ने भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि कुशीनगर विश्व शांति और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि “राष्ट्र की सुरक्षा और विकास में युवाओं की भूमिका सर्वोपरि है। सेना में सेवा करना किसी भी भारतीय के लिए गर्व का विषय है।”

एयरपोर्ट से रिसिब कर स्वागत करते डीएम कुशीनगर

सीडीएस ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी बल दिया और कहा कि भारत आत्मनिर्भरता व मजबूत रक्षा तंत्र की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

जनरल चौहान के स्वागत में जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा की सक्रिय भूमिका ने स्थानीय प्रशासन को विशेष सराहना दिलाई।


Related Post

Leave a Comment