कुबेरस्थान पुलिस ने सेमरा हर्दो हत्या कांड का किया खुलासा, चार अभियुक्त गिरफ्तार


कुबेरस्थान पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार

कुशीनगर। थाना कुबेरस्थान क्षेत्र के ग्राम सेमरा हर्दो में हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने घटना में शामिल चारों अभियुक्तों को मय आलाकत्ल, बोलेरो, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्रेस वार्ता करते निवेश कटियार ए एस पी

थाना कुबेरस्थान पुलिस ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 190/2025 धारा 191(2)/103/352/351(3)/3(5) बीएनएस से संबंधित आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही थी। शनिवार को सफलता हाथ लगी और पुलिस ने चारों अभियुक्तों को धर दबोचा।

घटना की पृष्ठभूमि

आलाक़त्ल भी हुआ बरामद

पुलिस के अनुसार गांव सेमरा हर्दो निवासी 42 वर्षीय रामनरेश यादव का अपने चचेरे भाइयों से जमीन के बंटवारे को लेकर पुराना विवाद था। बीते दिनों दोनों पक्षों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपी पक्ष ने रामनरेश पर कुल्हाड़ी, लोहे की पाइप और डंडों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल रामनरेश की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी।

मृतक के परिवार की प्रतिक्रिया

एक बोलेरो और एक बाईक भी बरामद

हत्या के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। रामनरेश की पत्नी ने आरोप लगाया कि विवाद पहले से चला आ रहा था और कई बार इसकी शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। परिजनों का कहना है कि अब जब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है तो उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसी वारदात न कर सके।

गांव का माहौल

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। एहतियातन पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। गांव में पुलिस लगातार गश्त कर रही है और ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वरिष्ठ अधिकारी का बयान

इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने कहा कि, “हत्या जैसी जघन्य घटनाओं में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। कुबेरस्थान पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गांव में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। आम जनता से अपील है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और कानून व्यवस्था में सहयोग करें।”

गिरफ्तार अभियुक्तगण

गिरफ्तार अभियुक्तओं साथ ले जाती पुलिस
  1. सच्चिदानन्द यादव उर्फ लालधर यादव पुत्र स्व. कन्हैया यादव
  2. चन्द्रदीप यादव पुत्र स्व. कन्हैया यादव
  3. श्रीनिवास यादव उर्फ गुल्लू पुत्र स्व. कन्हैया यादव
  4. ज्ञान उर्फ ज्ञानेन्द्र यादव पुत्र स्व. कन्हैया यादव
    (सभी निवासी ग्राम सेमरा हर्दो, थाना कुबेरस्थान, जनपद कुशीनगर)

बरामदगी

  • एक कुल्हाड़ी, दो लोहे की पाइप व एक बाँस का डण्डा (आलाकत्ल)
  • बोलेरो वाहन (UP77M1416)
  • स्पेलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल (MP07MG3187)
  • रियलमी 21Y मोबाइल फोन

गिरफ्तारी टीम

गिरफ्तारी करने वाली टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार राय ने किया। इस टीम में व0उ0नि0 राजेश कुमार गौतम, उ0नि0 राहुल कुमार सिंह, उ0नि0 ओमप्रकाश यादव, हे0का0 अशोक कुमार, का0 विन्देश्वरी राय, का0 अभिलाष यादव, का0 इन्द्रेश चौहान, का0 धर्मेन्द्र कुमार चौधरी, का0 विरेंद्र सिंह, का0मु0 राधेश्याम राय, म0का0 अंतिमा राय एवं म0का0 सुभावती शामिल रहे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है तथा मामले की विवेचना कर अन्य साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।

रिपोर्ट :के एन साहनी कुशीनगर


Related Post

Leave a Comment