ग्राहकों का संतोष ही हमारा विश्वास : सराफ ज्वेलर्स हाटा

कुशीनगर। जनपद के तुर्कपट्टी महुवा निवासी अमेरिका कुमार सराफ ने वर्ष 1997 में आभूषण व्यवसाय की नींव रखी थी। हाटा कस्बे के मुख्य बाजार रोड पर कन्या पाठशाला के ठीक पूरब स्थित उनकी दुकान “सराफ ज्वेलर्स” आज शुद्धता और विश्वास का पर्याय बन चुकी है। लगभग तीन दशक से वे ग्राहकों को बेहतरीन आभूषण और ईमानदार सेवा उपलब्ध कराते आ रहे हैं।
दुकान की विशेषताएँ




✨ शुद्धता की गारंटी – सोने-चांदी के आभूषणों में कैरेट वज़न और हॉलमार्क की पूरी पारदर्शिता।
✨ आधुनिक व पारंपरिक डिज़ाइन – हर वर्ग के लिए फैशनेबल व क्लासिक कलेक्शन।
✨ उचित दाम, उचित तोल – ग्राहकों को मिलता है गुणवत्ता और किफ़ायत का संगम।
✨ आत्मीय सेवा – ग्राहकों को परिवार जैसा सम्मान और सहयोग।
✨ बिक्री के बाद सुविधाएँ – आभूषणों की मरम्मत, सफाई और बदलने की सुविधा।
अमेरिका कुमार सराफ का कहना है – “हमारे लिए ग्राहकों का संतोष ही सबसे बड़ा धन है। यही विश्वास हमें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि सराफ ज्वेलर्स की पहचान ईमानदारी, शुद्धता और आधुनिकता के संगम के रूप में है।